एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपकमिंग ओटीटी डेब्यू 'फर्ज़ी' (Farzi) को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. हाल के एक इंटरव्यू में एक्टर ने 'फर्ज़ी' में अपने किरदार को लेकर कई खुलासे किए हैं. इस किरदार के जरिए शाहिद ने अपने संघर्ष के दिनों को भी याद किया है.
न्यूज वेबसाइट इंडियन एक्प्रेस से बातचीत करते हुए शाहिद ने कहा कि, 'फर्ज़ी' में सनी का किरदार एक ऐसे कलाकार का है जो पहचान नहीं मिलने के कारण काफी निराश है. 18-19 साल के बीच मैं भी ऐसा ही था इसलिए इस किरदार में आसानी से फिट और कनेक्ट कर सकता था. सनी की कहानी एक कलाकार की है जो बड़ा सपना देखता है और ऊंचा लक्ष्य रखता है, लेकिन उसे कभी भी ऐसे लोग नहीं मिले जो उसकी प्रतिभा को पहचान सकें.'
'फर्जी' का प्रीमियर 10 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा. सीरीज में शाहिद के अलावा साउथ स्टार विजय सेतुपति, के के मेनन, राशि खन्ना, अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा भी नजर आएंगे.
ये भी देखिए: Rakhi Sawant और Adil Khan Durrani ने गर्भपात की अफवाहों का किया खंडन, बोलीं- फेक न्यूज