एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपनी वाइफ मीरा राजपूत (Meera Rajput) की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया हैं. इस वीडियो में सभी डांस करते नजर आ रहें हैं. वीडियो में देखा जा सकता हैं कि फिल्म 'शोले' (sholay) का एवरग्रीन सॉन्ग 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे' बज रहा है.
इस सॉन्ग पर जहां शाहिद अपने दोस्तों के साथ डांस करते नजर आ रहें है. वहीं एक्टर के छोटे भाई ईशान खट्टर और एक्टर कुणाल खेमू एक कोने में भांगड़ा करते हुए दिखाई दिए. इस मजेदार सीन पर ऋतिक रोशन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'फेव सॉन्ग'. मीरा ने 7 सितंबर को अपना 28वां जन्मदिन मनाया था. उनकी इस पार्टी में इंडस्ट्री के कुछ खास दोस्त और रिश्तेदार पहुंचे थे.
इस बर्थडे पार्टी में पंकज कपूर, नीलिमा अज़ीम, ईशान खट्टर, फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, रितेश-जेनेलिया और कुणाल खेमू भी शामिल हुए थे.
मीरा और शाहिद साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों दो बच्चें हैं मिशा और जैन. वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्लडी डैडी' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Money Laundering Case: Jacqueline के निवेदन करने पर EOW ने टाली पूछताछ, 12 सितंबर को होना था पेश