शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’की रिलीज डेट को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है.अभी इसकी नई रिलीज डेट के बारे में कोई भी खुलासा मेकर्स के तरफ से नहीं किया गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.
इसके अलावा इंडस्ट्री में इस फिल्म के बारे में एक और चर्चा भी हो रही है कि शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा ये पूरी तरह से झूठ है.
ये भी देखें - Shefali Shah और Kirti Kulhari की सीरीज 'ह्यूमन' का ट्रेलर रिलीज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे?
पहले शाहिद की ये फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. फिल्म में शाहिद कपूर ने एक क्रिकेटर का रोल निभाया है. इस फिल्म में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं. ये फिल्म तेलुगू हिट ‘जर्सी’ का ही रीमेक है जिसमें नानी लीड रोल में थे.