Shahid Kapoor takes Mira's permission before spending money, praises his wife during an interview
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक आदर्श पति हैं. हाल ही में एक इंटव्यू के दौरान शाहिद ने बताया कि वो पैसे खर्च करने से पहले पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) की इजाजत लेते हैं.
शाहिद ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'पहले ऑल आउट हो जाता था मैं मगर अब नहीं. अब मैं एक फैमिली मैन हूं, मेरे बच्चे हैं, बीवी है. परमिशन लेनी पड़ती है, सोचना पड़ता है.'
शाहिद ने ये भी बताया की मीरा राजपूत खाना भी बहुत अच्छा बनाती हैं. उन्होंने कहा, 'वो थाई खाना बहुत अच्छा बनाती हैं. वह कॉन्टिनेंटल खाना और सैंडविच बहुत अच्छा बनाती हैं उन्हें किचन में रहना पसंद नहीं हैं. शाहिद कपूर ने 2015 में मीरा राजपूत से शादी की थी.
ये भी देखें : Jayeshbhai Jordaar का पहला गाना 'Firecracker' आउट, अग्रेजी बीट पर रणवीर ने लगाए देसी ठुमके
इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जर्सी (Jersey)’ को लेकर सुर्खियों में हैं. जर्सी को दर्शकों से खूब तारीफें मिल रही हैं. शाहिद कपूर की जर्सी अप्रैल 22 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) फीमेल लीड रोल में हैं. वहीं शाहिद के पिता और दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर (Pankaj Kapur) भी महत्वपूर्ण रोल में हैं.