Shahid Kapoor reveals the main cause of fights with wife Mira Rajput: एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन में बिजी हैं. हालही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने बताया कि आखिर क्यों उनके और उनकी पत्नी मीरा कपूर के बीच सबसे ज्यादा झगड़े होते हैं.
शाहिद ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मीरा अक्सर उनसे शिकायत करती हैं कि वे उन्हें पूरा समय नहीं देते हैं, जबकि वे खुद ज्यादातर समय अपने फोन पर रहती हैं'.
शाहिद ने बताय कि 'वो कहती हैं, तुम्हारे पास मेरे लिए कभी समय नहीं होता'. मैंने कहता हूं, 'ठीक है बेब' और मैंने अपना फोन नीचे रख देते हूं. फिर मैं उनका इंतजार करता हूं और वे 15 मिनट तक अपने फोन पर रहती हैं'. एक्टर आगे बताते हैं, '15 मिनट के बाद, वो मेरी तरफ देखती है और कहती हैं, 'क्या?' मैं कहता हूं, 'कुछ नहीं, मेरे पास तुम्हारे लिए समय है' और वो कहती है, 'मुझे दो और काम करने हैं'.
इसके अलावा अपने पिता की सीख के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा कि 'मेरे पिता ने मुझसे कहा था, बेटा जिस दिन एक्टिंग शुरू कर दोगे, शेर के मुंह में खून लग जाएगा. आपको सबसे ज्यादा खुशी उसी से मिलेगी. मेरे करियर के बीच में मेरे साथ ऐसा हुआ इसलिए अब मैं यही चाहता हूं. भले ही मैं शाकाहारी हूं, लेकिन मेरे मुंह में खून लगा रहे.'
शाहिद जल्द ही फिल्म 'तेरी बातों में उलझा जिया' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में है, जो रोबोट के किरदार में दिखाई देंगी. दोनों पहली बार स्कीन स्पेस शेयर कर रहे हैं. फिल्म 'तेरी बातों में उलझा जिया' 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : साउथ सुपरस्टार कपल Suriya और Jyotika ने फिनलैंड मनाया वेकेशन, कपल ने रोमांटिक वेकेशन की झलक की शेयर