बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर सोमवार की रात अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ डिनर डेट के लिए निकले थे, ऐसे में पैपराजी ने उन्हें रेस्तारां से बाहर निकलते ही घेर लिया और जब वे कपल का पीछा करने लगे तो शाहिद को गुस्सा आ गया और वह पैपराजी पर भड़क उठे.
कार की ओर जाते हुए एक्टर ने पैपराजी को हिदायत देते हुए कहा कि, 'दोस्तों, क्या आप कृपया इसे रोक सकते हैं? कृपया इसे रोकें. सही से व्यवहार करें.' शाहिद का पैपराजी को फटकार लगाते हुए ये वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. शाहिद कैमरे के शटरबग्स और लाइट से परेशान होकर पापराजी को इसे रोकने को भी कहा.
शाहिद और मीरा अपनी डिनर डेट के लिए ब्लैक ड्रेस में नजर आए और जब पैपराजी उनका नाम पुकार रहे थे और उनसे पोज देने के लिए कह रहे थे तो मीरा भी न तो मुस्कुराईं और न ही कोई प्रतिक्रिया दी. हालांकि, वीडियो के वायरल होने का बाद नेटिजन्स शाहिद को उनसे इस बिहेव के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने टिप्पणी की, 'अगर आपको यह कहना है कि वे इसे बंद करें तो क्या आप अपनी पीआर टीम को मीडिया को बुलाने के लिए कह सकते हैं?', जबकि दूसरे ने लिखा, 'फैंस के प्रति खराब बिहेव.'
यह पहली बार नहीं है कि शाहिद ने पैपराजी पर अपना आपा खोया है. कुछ महीने पहले उन्हें अपने बच्चों की तस्वीरें खींचने पर डांटते हुए देखा गया था. अपने भाई रूहान की शादी के दौरान भी एक्टर ने बार-बार उनका नाम पुकारने पर पॉप्स को लताड़ लगाई थी. उन्होंने कहा था- 'चिल्ला क्यों रहे हो?'
बात वर्क फ्रंट की करें तो शाहिद को आखिरी बार 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित रही थी. फिलहाल एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवा' की शूटिंग में काफी बिजी हैं. फिल्म में शाहिद पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखिए: Mohanlal ने Shah Rukh Khan के गाने 'जिंदा बंदा' पर किया जबरदस्त डांस, छा गए इंटरनेट पर