Kabir Singh was a 'dysfunctional love story', says Shahid Kapoor: एक्टर शाहिद कपूर ने हाल ही में अपनी फिल्म 'कबीर सिंह' को एक बेकार प्रेम कहानी बताया. एक इंटव्यू को दौरान वो चार साल बाद इसका बचाव करते नजर आए. उन्होंने कहा कि 'कबीर सिंह एक बहुत ही साधारण लड़की और एक बहुत ही प्रतिभाशाली, परेशान लड़के के बीच एक बेकार प्रेम कहानी थी.'
मिड-डे के साथ बातचीत में 'ब्लडी डैडी' एक्टर ने कहा कि 'कबीर सिंह की रिलीज के साथ, बहुत से लोग यह मानने से इनकार कर रहे हैं कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही है. मैंने कहा अरे भाई, लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं. आप लोग अपनी कुर्सी पर बैठे हैं और पूछ रहे हैं कि आपको फिल्म पसंद करने की हिम्मत कैसे हुई? मैंने कहा हिम्मत कैसे हुई? लोगों को अच्छी लग रही है फिल्म.'
अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने पूछा कि 'क्या हर कोई एक आदर्श इंसान है?' मेरा कहना यह है कि प्यार में क्या हम सभी ने गड़बड़ी नहीं की है? क्या हम सभी कंप्लीट हैं? हर कोई दूसरा मौका पाने का हकदार है, चाहे वे कितने भी बेकार क्यों न हों.'
साल 2019 में आई शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी स्टारर 'कबीर सिंह' ने ने रिलीज होते ही दर्शकों को गुटों में बांट दिया था. कई लोगों का मानना था कि फिल्म एक अराजक और अपमानजनक थी, वहीं कुछ लोगों को यह प्रेम कहानी बेहद पसंद आई थी.
ये भी देखिए: Ameesha Patel के बयान पर बवाल, बोलीं- 'OTT समलैंगिकता, गे-लेस्बियनिज़्म से भरा हुआ'