एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जल्द महाभारत के चर्चित पात्र अश्वत्थामा की भुमिका में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर जल्द ही वाशु भगनानी की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म हिंदू महाकाव्य महाभारत पर आधारित होगी, जिसमें शाहिद गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा के किरदार को जिवंत करने के लिए तैयार हैं. हालांकि अभी तक इसे कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
खबरों के मुताबिक वासु भगनानी और जैकी भगनानी इस साल की शुरुआत से इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम कर रहे हैं. इसमें विजुअल्स को शानदार और भव्य बनाने के लिए विदेशी वीएफएक्स टीम को लाया जाएगा. शाहिद को फिल्म के लिए पहले ही साइन कर लिया गया है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि अश्वत्थामा के पात्र को निभाने के लिए उन्हें गहन शारीरिक प्रशिक्षण से गुजरना होगा. फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है. इसकी शूटिंग अगले साल अगस्त तक शूरु होने की संभावना है. वहीं फिल्म के निर्देशन कन्नड़ फिल्ममेकर सचिन रवि करने वाले हैं. इस फिल्म को पांच भाषाओं में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज करने की तैयारी चल रही है.
शाहिद कपूर को आखिरी बार फिल्म 'ब्लडी डैडी' और 'फर्जी' में देखा गया था. इसके अलावा फिलहाल एक्टर कृति सेनन के साथ अनटाइटल्ड रोमांटिक फिल्म में काफी बिजी चल रहे हैं. ये फिल्म 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में शाहिद और कृति के अलावा धर्मेंद्र भी नजर आएंगे. वहीं शाहिद की फिल्म 'देवा' साल 2024 में दशहरे पर रिलीज होगी, जिसमें पूजा हेगड़े लीड एक्ट्रेस हैं.
ये भी देखिए: Ranveer Singh ने 'Brahmastra 2' में मारी सुपर एंट्री, Ranbir Kapoor की फिल्म में 'देव' बनेंगे एक्टर