बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) आज अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर पति शाहिद ने अपनी लेडी लव को इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फोटो शेयर कर विश किया हैं.
फोटो में शाहिद और मीरा डांस करते हुए काफी क्यूट दिख रहे हैं. उनके लुक की बात करें तो मीरा ने येलो कलर का फ्रॉक सूट पहना हैं. जिसका दुपट्टा शाहिद ने कैरी किया हैं. एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माई लवर'. इस पोस्ट पर फैंस मीरा को जमकर शुभकामनाएं दे रहे हैं.
मीरा को नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम पर मीरा संग एक फोटो शेयर कर विश किया हैं. इस पोस्ट को मीरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. तो वहीं एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने भी मीरा को बर्थडे विश किया हैं. मीरा को शिल्पा शेट्टी, पूजा ददलानी ने भी बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं.
मीरा और शाहिद की शादी 7 जुलाई, 2015 को पंजाबी रीति-रिवाज से हुई थीं. शाहिद और मीरा के दो बच्चे मिशा और जैन हैं और वह अपने परिवार के साथ एक खुशहाल लाइफ बिता रही हैं.
ये भी देखें: Pankaj Tripathi को नहीं पसंद हैं सपोर्टिंग एक्टर जैसे शब्द, कहा हर कोई निभाता है अपना किरदार