एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल ने हाल ही में साथ में फैंस के साथ प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की थी. अब कपल ने टेडी बीयर की थीम वाली बेबी शॉवर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे पहुंचें.
वहीं खास मेहमानों में से एक शाहिद और मीरा राजपूत रहीं. मीरा ने इंस्टाग्राम पर बेबी शॉवर की फोटो शेयर की है. मीरा ने पोस्ट के जरिए वरुण और नताशा को बधाई भी दी.
दरअसल, मीरा राजपूत और नताशा दलाल काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. जिसके चलते इस पार्टी में खास दोस्तों में आना तो बनता था. वह अक्सर एक-दूसरे के साथ कई पार्टीज में नजर आती हैं. वरुन धवन ने रविवार को अपनी वाइफ के लिए एक स्पेशल शॉवर प्लान किया है. बेबी शावर के लिए खास अरेंजेमेंट्स किए गए.
वरुण धवन और नताशा दलाल ने 18 फरवरी के दिन सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. कपल ने बेबी बंप वाली फोटो शेयर की थी, जिसमें अभिनेता किस करते नजर आ रहे थे. वहीं, फोटो में उनका डॉगी भी दिख रहा था. फैंस दोनों के लाइफ के न्यू चैप्टर के लिए बहुत खुश हैं.
बता दें कि कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद वरुण और नताशा ने 24 जनवरी 2021 में शादी की थी. यह उनका पहला बेबी है इसलिए वरुण-नताशा के साथ-साथ उनके फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं.
ये भी देखें: Kalki 2898AD: मेकर्स ने खास अंदाज में Amitabh Bachchan के रोल का किया खुलासा, शेयर किया टीजर