एक्टर शाहिद कपूर अपनी वाइफ मीरा राजपूत और दोनों बच्चों संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. उन्हों अक्सर साथ में स्पॉट भी किया जाता है. हाल में कपल ने मुंबई में अपने सपनों का आलीशान घर खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने सेंट्रल मुंबई में एक शानदार लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है, जिसके लिए इस स्टार कपल ने 60 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं.
रजिस्टर्ड पेपर्स के मुताबिक, शाहिद-मीरा ने मुंबई के वर्ली इलाके में ओबेरॉय 360 वेस्ट प्रोजेक्ट में लगभग 59 करोड़ का एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है. दस्तावेजों में खुलासा हुआ कि, अपार्टमेंट का माप 5,395 वर्ग फुट है और इसमें तीन पार्किंग हैं. करीबन 59 करोड़ रुपये की संपत्ति का लेनदेन 24 मई, 2024 को किया गया था.
अपने सपनों के महल के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि, ह ओबेरॉय रियल्टी की ऊंची मंजिल पर स्थित है और इसे कपूर परिवार ने चंदक रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदा था.
बात शाहिद के वर्क फ्रंट की करें तो शाहिद को आखिरी बार 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में कृति सेनन के साथ देखा गया था. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सफल साबित हुई. इंसान और रोबोट के बीच की इस प्रेम कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फैंस नई केमिस्ट्री काफी पसंद आई.
इसके अलावा शाहिद अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवा' को लेकर खूब मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास माइथोलॉजी पर बेस्ड 'अश्वत्थामा' भी है. इन दोनों के बाद शाहिद कपूर, अपनी पहली वेब सीरीज, अमेजन प्राइम की 'फर्जी' के दूसरे सीजन में नजर आएंगे.
ये भी देखिए: Sharmin Segal ने Aditi Rao Haydri को बताया स्कूल गर्ल, फैंस ने कहा - घमंडी और बत्तमीज