प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में हो रहा है. एएनआई ने समारोह में बड़ी संख्या में सितारों को आते देखा, जिनमें शाहरुख खान, अक्षय कुमार, कंगना रनौत, विक्रांत मैसी और अन्य शामिल थे.
अक्षय शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन जाने वाले पहले सेलेब्स में से थे. उन्हें वहां मौजूद राजनेताओं के साथ मिलते देखा गया. विक्रांत और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी इस खास मौके पर शामिल हुए.
विक्रांत ने एएनआई को बताया, 'यह एक ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल है… मैं एनडीए सरकार के साथ अगले 5 सालों की आशा कर रहा हूं… सरकार ने पिछले 10 सालों में काम किया है और मैंने बदलाव देखा है... भारत एक बड़ा देश है और बदलाव रातोरात नहीं होता, इसके लिए समय लगता है.'
कंगना को एक खूबसूरत साड़ी और स्टेटमेंट ज्वेलरी पहने हुए देखा गया.लेकिन सभी की निगाहें शाहरुख खान पर थीं जो ब्लैक ऑउटफिट में सनग्लासेस लगाए बेहद अट्रैक्टिव लग रह थें, उनके साथ मुकेश और अनंत अंबानी भी थे.
रजनीकांत को भी वाइट ऑउटफिट में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते देखा गया. उन्होंने इस दौरान प्रेस से कहा, 'मैं शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रहा हूं... यह एक बहुत ही ऐतिहासिक घटना है... लगातार तीसरी बार सत्ता संभालना नरेंद्र मोदी की बड़ी उपलब्धि है, उन्हें मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. लोगों ने एक मजबूत विपक्ष को चुना है जो लोकतंत्र के लिए एक स्वस्थ संकेत है.'
नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. यह हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद आया है. यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन के परिसर में हो रहा है. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से 8000 से अधिक मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है.
ये भी देखें : PM Narendra Modi को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर Ajay Devgn समेत Anil Kapoor ने दी बधाई