शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म डंकी को लेकर चर्चा में हैं हाल ही में शाहरुख निर्माता आनंद पंडित के 60वें जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए. बर्थडे पार्टी से एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में शाहरुख, आनंद पंडित के सम्मान में बोलते हुए निर्माता को अपना 'आध्यात्मिक गुरु' बता रहे हैं
वीडियो में शाहरुख को मंच पर पंडित और गायक सोनू निगम के बगल में खड़े देखा जा सकता है. इस दौरान शाहरुख मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'मैं और आनंद रात में उल्लू की तरह उठकर जुहू में ड्राइव करने जाते हैं. यहीं नहीं आनंद के पास इतनी संपत्ति है कि वे आसानी से बता सकते हैं. उस संपत्ति के बारे में भी निर्माता बिना सोचे बता सकते हैं, जो उनके पास नहीं है.'
वीडियो में शाहरुख कहते हैं, 'वे (आनंद) वास्तु को अच्छी तरह से समझते हैं. जब भी मेरी कोई फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो मैं उनके पास जाता हूं. उन्हें अपने घर पर बुलाकर, चीजों को बदलने में उनकी मदद लेता हूं. मैं आनंद से कहता हूं, 'सर, मेरी पिछली वाली पिक्चर चली नहीं, कुछ कर दो. आनंद एक शीशे को चारों ओर घुमाने का सुझाव देते हैं, लेकिन सौभाग्य से मेरी फिल्में चल रही हैं.'
शाहरुख खान ही नहीं आनंद की बर्थडे पार्टी में सलमान खान, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन जैसी हाई-प्रोफाइल फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों ने शिरकत की.