Shah Rukh Khan’s involvement in release of Indians from Qatar : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने उन दावों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया था कि कतर में भारतीय अधकारियों को रिहा करवाने के फैसले में शाहरुख खान की भूमिका रही. शाहरुख खान की टीम की तरफ से सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इन दावों को गलत बताया गया.
शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने उनकी तरफ से बयान जारी किया. जिसमें कहा गया कि इस तरह के दावे निराधार हैं. इस काम में उनकी कोई भी भूमिका नहीं रही है. इस काम को पूरी तरह से भारत सरकार के अधिकारियों ने अंजाम दिया है.
उनके बयान में कहा गया कि 'कतर से भारत के नौसैनिक अधिकारियों की रिहाई में शाहरुख खान की कथित भूमिका से संबंधित रिपोर्ट्स के संबंध में यह बयान जारी किया गया है. शाहरुख खान की तरफ से यह स्पष्ट किया जाता है कि इसमें उनकी कोई भागीदारी नहीं है'
उन्होंने आगे लिखा- 'इसका पूरा श्रेय भारत सरकार को जाता है. डिप्लोमेसी और स्टेटक्राफ्ट से जुड़े सभी मामलों को
हमारे नेताओं ने शानदार ढंग से अंजाम दिया. अन्य भारतीयों की ही तरह मिस्टर खान भी नौसेना अधिकारियों के सुरक्षित घर लौटने पर खुश हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.'
दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी के एक पोस्ट के जवाब में इसका दावा किया था. उन्होंने लिखा था कि पीएम मोदी को शाहरुख खान को अपने साथ कतर ले जाना चाहिए. क्योंकि विदेश मंत्रालय और NSA कतर के शेखों को मनाने में विफल रहे थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मामले में शाहरुख खान से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था. इस तरह हमारे नौसेना के पूर्व अधिकारियों को मुक्त करने के लिए कतर के शेखों से समझौता किया गया.
ये भी देखें : Pavitra Punia और Eijaz Khan का हुआ ब्रेकअप, खुद एक्ट्रेस ने किया कन्फर्म