शाहरुख की कमबैक फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने अपने पहले दिन 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री की और तब से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद समेत शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राहम ने फैंस को मीडिया को और पठान से जुडे़ टीम मेंबेर्स को धन्यवाद कहा.
वहीं शाहरुख ने इस अंदाज से ये खूबसूरत बात कहीं. एक्टर ने कहा, शाहरुख खान ने फैंस के प्यार पर कहा,'जब कोई फिल्म हिट नहीं होती है तब भी मुझे इतना प्यार मिलता है. मेरे बुजुर्गों ने मुझसे कहा था कि जब चीजें बिगड़ें तो उनके पास जाओ जो तुम्हें प्यार करते हैं. मेरा सौभाग्य है कि मेरे पास अरबों लोग हैं जो मुझे प्यार करते हैं. उदास होता हूं तो अपनी बालकनी में आ जाता हूं. जब मैं खुश होता हूं तो बालकनी में आ जाता हूं. भगवान इतने काइंड हैं कि उन्होंने मुझे बालकनी से नई लाइफ देते हैं.'
ये भी देखें: Pathaan Success: 'पठान' की सक्सेस पर शाहरुख की दिल छूने वाली बात, 'मेरे पास परमानेंट बालकनी टिकट'