सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आज अपना 58वां बर्थडे मना रहे हैं. एसआरके का बर्थडे सिर्फ बर्थडे नहीं फैंस के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं है. 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में जन्में किंग खान आज बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. एक्टर के फैंस अपने चहेते स्टार पर दिलों-जान से प्यार लुटाते हैं.
शाहरुख के बर्थडे पर उनके डाय हार्ड फैन उनके घर मन्नत के बाहर जश्न मना रहे हैं. मन्नत के बाहर शाहरुख खान फैन क्लब के मेंबर शाहरुख का जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाते हुए दिखें. वो आई लव यू एसआरके चैंट भी कर रहे हैं और फैंस नाच-गाने कर अपने सुपरस्टार के बर्थडे को सेलिब्रेट कर रहे हैं.
इससे पहले आधी रात को उनके बंगले मन्नत के बाहर हजारों की संख्या में फैन्स इकट्ठा हुए थे. फैन्स के इस बेइंतहा प्यार देख किंग खान भी खूद को रोक नहीं पाए. वे घर से बाहर निकले और बंगले की बालकनी में आकर फैन्स का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान शाहरुख ब्लैक टी-शर्ट, कैप और गॉगल में बहुत हैंडसम लग रहे थे.
शाहरुख ने अपने फैंस को एक और तोहफा दिया है. उन्होंने आज ही अपनी फिल्म 'डंकी' का टीजर रिलीज किया है. रिलीज होते ही ये टीजर सोशल मीडिया पर छा गया है. टीजर में शाहरुख खान एक्शन अवतार में नहीं बल्कि रोमांस और कॉमेडी करते जरूर दिखाई दे रहे हैं. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म डंकी क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Koffee With Karan 8: Sunny Deol को पसंद नहीं है Shah Rukh की ये बात, 'अक्षय बहुत फिल्में कर रहे हैं'