शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म 'डंकी' (Dunki) 21 दिसंबर को अपनी रिलीज के लिए तैयार है. इसी जहां किंग खान अपनी दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं.
वहीं एक बार फिर इस साल के अंत में किंग खान बड़ा धमाका करने को तैयार है. वहीं शाहरुख एक फिर मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजरी लगाने पहुंच गए हैं. पीटीआई के मुताबिक शाहरुख को वैष्णो देवी के दर्शन करने लिए जाते हुए देखा गया. वायरल वीडियो में सुपरस्टार कड़ी सुरक्षा में अपनी टीम के साथ तेजी से आगे बढ़ते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आई.
हालांकि वीडियो में शाहरुख का चेहरा साफ़ तौर पर नजर नहीं आया क्योंकि उन्होंने खुद को हुडी कैप से कवर कर रखा था. बता दें, यह पहली बार नहीं है कि सुपरस्टार अपनी फिल्म के लिए मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे हैं. इससे पहले जवान और पठान की रिलीज से पहले शाहरुख वैष्णो देवी में दर्शन करने पहुंचे थें.
ये भी देखें : 370 हटाने पर बॉलीवुड स्टार Vivek Agnihotri और Anupam Kher ने दिया अपना रिएक्शन