'जवान' (Jawan) फिल्म की नई रिलीज डेट के एलान के तुरंत बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ट्विटर पर #AskSRK लाइव किया, हमेशा की तरह ही शाहरुख खान का आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन इस बार भी काफी मजेदार रहा. जिसमें एक्टर ने एक बार फिर फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए.
ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन के दौरान, एक प्रशंसक ने शाहरुख खान से पूछा, 'जवान के पोस्टर पर अबराम, आर्यन और सुहाना का क्या रिएक्शन था?' इस पर शाहरुख खान ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, 'अबराम को लगता है कि मैं पोस्टर में एक ममी की तरह दिख रहा हूं !!' गौरतलब है कि 'जवान' के पोस्टर में शाहरुख खान ने पूरे चेहरे पर बैंडेज बांध रखी है.
एक फैन ने लिखा है, 'शाहरुख खान भाई, 100-200 ज्यादा ले लो पर जवान मूवी कल ही रिलीज कर दो.' इस पर शाहरुख खान ने रिप्लाई किया, 'भाई इतने में तो ओटीटी सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता तुझे पूरी पिक्चर चाहिए.
एक फैन ने उनसे ये सवाल पूछ लिया है कि आपकी फिल्म में अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का कोई गाना न हो तो फिल्म अधूरी सी लगती है, क्या फिल्म 'जवान' में उनका कोई गाना है.' इस सवाल पर शाहरुख खान ने बिना देरी किए जवाब दिया कि- 'बिल्कुल अरिजीत हमेशा.'
एक फैन ने कहा, 'शाहरुख खान सर अच्छा हुआ जवान सितंबर में कर दिया, 1 जून से मेरा एग्जाम स्टार्स था.' इस पर शाहरुख खान बोले, 'इसलिए ही आगे की.'
एक फैन ने सवाल किया, 'शाहरुख खान सर इस बार पार्टी जवान के घर में होगी या पठान के घर में? थोड़ा जल्दी बता दीजिए।' शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'इस बार तेरे घर में कर लेंगे.'
एक फैन ने लिखा है, 'ये Dyavol X के जैकेट थोड़ा सा 1000-2000 वाले भी बना दो... वो वाले खरीदने में घर चला जाएगा.' इस पर शाहरुख खान ने कहा, 'ये Dyavol X वाले लोग मुझे भी सस्ती नहीं बेच रहे... कुछ करता हूं.'
इसके साथ ही एक यूजर ने पूछा कि सर क्या आपको एटली ने तमिल सीखने को कहा. इस पर शाहरुख खान ने कहा कि एटली और अनिरुद्ध ने मुझे तमिल में कुछ सॉन्ग की लाइन्स (लिप सिंक) कराईं ….उम्मीद है कि मैं उन्हें सही समझ पाया.
एक और यूजर ने लिखा- आप पोस्टर में क्यों नहीं हैं? एक्टर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि प्रोड्यूसर ने मुझे परमिशन नहीं दी, कहा तुम्हारा नाम ही काफी है, हाहा. वहीं, एक और यूजर ने शाहरुख से सवाल पूछा और कहा कि क्या मुझे इस बार भी सीट बेल्ट पहनने की जरूरत है? इसपर एक्टर ने लिखा- नहीं, इस बार सिर्फ हेलमेट.
फैंस ने तो ये भी पूछा कि आखिर उनकी इस फिल्म की रिलीज डेट क्यों टल रही है. शाहरुख खान ने ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा- हमारे ऑडियंस के लिए हम कुछ शानदार तैयार करें इसमें थोड़ा वक्त और धैर्य की जरूरत है.
फैंस ने ये भी जानने की कोशिश की कि वह बैंडेज वाले लुक में हैं ही क्यों? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा- क्योंकि जंगल में जब हम शूटिंग कर रहे होते हैं, बहुत सारे मच्छर काटते हैं.
एक फैन ने नयनतारा के एक कुछ कहने को कहा तो शाहरुख खान ने तारीफ की और कहा- वह काफी स्वीट और प्यारी हैं, उनके साथ काम करना काफी शानदार रहा.
ये भी देखें: 'Jawan' ने मचाई बॉलीवुड में खलबली, इन दोनों फिल्मों की रिलीज डेट भी आई सामने