Gauri Khan designed Shahrukh Khan's manager Pooja Dadlani's house: शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुंबई में अपने नए घर की तस्वीरें शेयर की. खास बात ये ही कि पूजा के इस घर को शाहरुख की वाइफ गौरी खान ने डिजाइन किया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में पूजा और गौरी एक काउच पर साथ बैठे दिख रही हैं. दूसरी तस्वीर में दोनों मिरर के पास पोज दे रही हैं. वहीं इसे लेकर उन्होंने लिखा है कि मेरे नए घर में पहला कदम ...गौरी खान ने मेरे मकान को घर में तब्दील कर दिया.
हाल ही में शाहरुख खान अपने परिवार समेत अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के नए घर में हाउस-वार्मिंग पार्टी के लिए पहुंचे थे. इसकी कुछ वीडियो सामने आईं थी जिसमें अलग - अलग गाड़ी में गौरी खान, शाहरुख, आर्यन पूजा के घर पहुंचते नजर आ रहे हैं.
पूजा ददलानी करीब एक दशक से शाहरुख खान के साथ काम कर रही हैं. वो शाहरुख के ब्रांड एंडोर्समेंट से लेकर उनकी क्रिकेट टीम तक कई काम संभालती हैं.
ये भी देखें : Akshay Kumar और Mohanlal ने जयपुर की शादी में किया भांगड़ा, वीडियो वायरल