Shah Rukh Khan pens heartfelt note for his champs: शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2024के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा कर शानदार जीत हासिल की. अब तीन दिन बाद शाहरुख खान ने अपनी टीम को लेकर एक दिलचस्प पोस्ट शेयर की है. उन्होंने टीम के मेंटोर गौतम गंभीर और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ-साथ पूरी टीम की तारीफ की.
शाहरुख खान ने KKR की जीत के बाद जश्न मनाते हुए खिलाड़ियों की एक तस्वीर शेयर की है.अपने नोट में उन्होंने लिखा- 'मेरे लड़के, मेरी टीम, मेरे चैम्पियन...अगर हम साथ मिलें तो कई सारे काम हैं जो कर सकते हैं. यही KKR टीम का उद्देश्य भी है. बस साथ रहना. गंभीर ने कहा था कि अगर आप एक टीम के रूप में एक ही विजन को सपोर्ट नहीं करते हैं,तो आप टीम के विभाजन की ओर बढ़ रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि ये ट्रॉफी इस बात का सबूत है कि टीम का हर खिलाड़ी बेस्ट है. शाहरुख ने आखिरी में लिखा कि अब 2025 में मिलते हैं. केकेआर ने तीसरी बार IPL का खिताब जीता है. टीम अगले सीजन में फिर से खिताब पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ये भी देखें : Top 100 Stars:दीपिका पादुकोण बनीं IMDb पर नंबर वन, शाहरुख-सलमान ही नहीं ऐश्वर्या को भी छोड़ा पीछा