शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड आने वाली फिल्म 'जवान' (Jawan) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. 30 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई और अब सभी फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. उनकी ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
अब 'जवान' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें किंग खान फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार की मां का बड़े ही सम्मान से स्वागत करते नजर आए. शाहरुख ने मंच पर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें गले से भी लगाया 'जवान' साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी है.
फिल्म का ट्रेलर चेन्नई में लॉन्च किया गया जहां फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी. इस दौरान एटली की मां भी पहुंचीं जिनका किंग खान ने बड़े प्यार और सम्मान से स्वागत किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसे देखकर फैंस के दिलों में शाहरुख खान के लिए इज्जत और भी बढ़ गई है.
ये भी देखें : Uorfi Javed पिता की पिटाई और गालियों से बचने के लिए घर से हो गई थी फरार, कहा - भागते नहीं तो मर जाती