फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) की फिल्म 'खुफिया' (Khufiya) बज में बनी हुई है. हाल में ही अपने एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर ने खुलासा करते हुए कन्फर्म किया कि 'खुफिया' में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का कैमियो रोल होगा. साथ ही डायरेक्टर ने जल्द ही किंग खान के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम करने को लेकर भी चर्चा की.
न्यूज 18 के साथ बात करते हुए विशाल भारद्वाज ने शाहरुख को लेकर कहा कि एक समय पर, हम एक फिल्म करने के बहुत करीब आ गए थे. इसकी घोषणा भी हो गई थी और हम शूटिंग भी करने वाले थे लेकिन किसी कारण ऐसा नहीं हो सका. जब भी हम मिलते हैं, हमेशा यही रहता है कि कब होना है. अब वो वक़्त आ रहा है.
विशाल ने आगे कहा कि अन्दर से मुझे भी फीलिंग आ रही है कि इनडायरेक्ट कैमियो हो ही गया है तो फिल्म भी इस बार होनी चाहिए. शाहरुख ने भी मुझे बोला है कि इस बार मुझे कुछ लग रहा है कि हम लोग साथ में कुछ कर पाएंगे. वह पहले ही एक कैमियो कर चुके हैं. अब फिल्म बाकी है.
विशाल ने यह भी शेयर किया कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बहुत पसंद है, जिसके बाद उन्होंने इस बारे में विस्तार से बात करने के लिए किंग खान को बुलाया है.
आपको बता दें 'खुफिया' में छह गाने हैं, जिसमें 'दिल दुश्मन' और 'तन्हाई' को सुनिधि चौहान, 'मत आना' को रेखा भारद्वाज, 'मन ना रंगावे' और 'भुजी भुजी' को राहुल राम और 'ना होश चले' को विशाल भारद्वाज ने गाया है. 'खुफिया' 5 अक्टूबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Michael Gambon का 82 साल की उम्र में हुआ निधन, 'Harry Potter' में निभाई थी Albus Dumbledore की भूमिका