सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस ब्लॉकबस्टर्स के बाद एक्टर ने खुद को छुट्टी देने की सोची. यही कारण इन दिनों एक्टर ने अपने काम से दूरी बनाई है. इसका खुलासा एक्टर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में किया है. साथ ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट भी दिया है, जिसे सुजॉय घोष निर्देशित करने वाले हैं.
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए शाहरुख ने कहा कि, 'मुझे बस लगा कि मैं थोड़ा आराम कर सकता हूं. मैंने दो-तीन फिल्में की हैं और तीनों ही फिल्मों में काफी फिजिकल वर्क भी करना पड़ा. इसलिए मैंने कहा कि शायद मैं कुछ समय की छुट्टी लूंगा और मैंने पूरी टीम से कहा कि मैं आऊंगा और मैच देखूंगा.'
किंग खान ने आगे कहा कि, 'सौभाग्य से, मेरी शूटिंग अगस्त या जुलाई में है. हमने जून में योजना बनाई थी, इसलिए यह जून में शुरू हो सकता है. तो तब तक मैं बिल्कुल फ्री हूं. इसलिए मैं सभी घरेलू मैचों में आना चाहूंगा, क्योंकि मुझे यहां (ईडन गार्डन्स) आना पसंद है.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो, शाहरुख खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक्शन 'द किंग' में काम करने के लिए तैयार हैं, जो साल 2025 में रिलीज होने वाली है. कुछ दिनों पहले ही राया अबिराचेड के साथ इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि, 'वो अब ऐसी फिल्में करना चाहते हैं, जो उनकी उम्र से मिलता-जुलता हो.'
ये भी देखिए: Fardeen Khan के बेहद करीब है फिल्म 'No Entry', एक्टर ने कहा- फिल्म बिगाड़ न देना..