एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने रविवार की शाम हमेशा की तरह एक बार फिर ट्विटर पर फैंस के लिए Ask SRK सेशन रखा. लगभग 31 मिनट के इस सेशन में एक्टर ने कई फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए. दौरान, एक फैन ने उनसे अमेरिका में व्हाइट हाउस में उनके हिट गाने 'छैया छैया' के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) के स्वागत के बारे में पूछा.
फैन ने अपने सवाल में लिखा- 'सर छैया छैया गाने पर अमेरिका के वाइट हाउस में मोदी जी का स्वागत किया। आप इस बारे में क्या कहना चाहते हैं?' इसका जवाब देते हुए एक्टर ने ट्वीट किया, 'काश मैं इस पर डांस करने के लिए वहां होता, लेकिन मुझे लगता है कि वे ट्रेन को अंदर नहीं ले जाने देते हैं.'
इसके अलावा एक और यूजर ने उनसे पूछा कि उनकी चमकती त्वचा और घने बालों का क्या राज है? शाहरुख ने जवाब दिया, 'प्यार के नूर में नहाना पड़ेगा.'
गुरुवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में राष्ट्रापति जो बाइडेन और जिल बाइडेन ने स्वागत किया. जहां एक अमेरिकी ए कैपेला ग्रुप, 'पेन मसाला' ने उनके स्वागत में शाहरुख खान का गाना 'छैया छैया' पेश किया.
ये भी देखें : Kartik Aaryan ने किया प्लेन की इकोनॉमी क्लास में सफर, यूजर्स ने बताया 'पब्लिसिटी स्टंट'