Shailesh Lodha: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में तारक मेहता समेत सभी किरदारों को खूब प्यार मिला. फिर 14 साल बाद तारक मेहता का किरादार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने कुछ विवादों के चलते उन्होंने शो से किनारा कर लिया. शैलेश ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) के खिलाफ केस फाइल किया था. अब उन्होंने ये केस जीत लिया है.
शैलेश लोढ़ा ने आसित मोदी के खिलाफ बकाया पैसों को लेकर केस किया था. शैलेश के केस जीतने के बाद आसित मोदी को 1 करोड़ से अधिक का भुगतान करना पड़ा है. इस मामले के सामने आने के बाद शैलेश ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में शैलेश लोढ़ा ने टेक्सास के एक बार की सैर कराई.
बता दें, तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने बकाया राशि भुगतान नहीं किए जाने पर मेकर्स के खिलाफ केस किया था. शैलेश ने ये मुकदमा जीत लिया है. असित मोदी द्वारा शैलेश को 1,05,84,000/- की राशि का भुगतान किया जा रहा है.
ये भी देखें: Veerappan: वो चंदन तस्कर जिसके नाम से भी कांपते थे लोग, अब सीरीज के जरिए खुलेंगे उसकी जिंदगी के राज़!