Shaitaan Box Office Collection Day 1: अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर फिल्म 'शैतान' 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस हॉरर ड्रामा फिल्म को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन के लिए पूरे भारत में 'शैतान' की 1.76 लाख से ज्यादा एडवांस बुकिंग हुई है.
शुक्रवार को रिलीज के साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की है.
आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने 14.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. यह फिल्म काला जादू पर आधारित है। आर.माधवन इसमें खलनायक की भूमिका में दिखे हैं. इन आंकड़ों को देख ये कहा जा सकता है कि साल 2024 की अच्छी ओपनर के तौर पर शैतान ने अपना दमखम दिखाया है.
रिपोर्ट की मानें तो शैतान की रिलीज के पहले दिन 3844 शोज चले हैं. फिल्म में आर माधवन के काम को काफी पसंद भी किया जा रहा है.
ये भी देखें: Bhool Bhulaiyaa 3: फिल्म की शूटिंग से पहले Kartik Aaryan ने की पूजा, शेयर की फोटो