Shaitaan: एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की मच अवेटेड फिल्म 'शैतान' का फर्स्ट लुक पोस्टर मेकर्स ने रिवील कर दिया है, जो काफी डरावना है, इसके साथ ही फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा भी की जा चुकी है. ये फिल्म आठ मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 'शैतान' में अजय के अलावा आर माधवन और ज्योतिका नजर आने वाले हैं. एक्टर ने इस्ंटाग्राम पर इसका पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'शैतान आपके लिए आ रहा है. 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में.'
'शैतान' को विकास बहल ने निर्देशित किया है. डायरेक्टर एक लंबे समय के बाद एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं. 'शैतान' से एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म को जियो स्टूडियोज, अजय देवगन एफफिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल के बैनर तले बनाई जा रही है.
बात अजय के वर्क फ्रंट की करें तो अजय फिलहाल 'रेड 2' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में रितेश देशमुख विलन को रोल में हैं. इसके अलावा, उन्होंने आधिकारिक तौर पर कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म और 'सिंघम रिटर्न्स (2014)' के मच अवेटेड सीक्वल 'सिंघम अगेन' की घोषणा की है, जो 2024 में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Fighter advance booking: ऋतिक और दीपिका की फिल्म विदेशों में छाप रही है पैसे, आंकड़ा कर देगा हैरान