'Shaitaan' Teaser: एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn), ज्योतिका(Jyothika) और आर माधवन (R Madhavan) स्टारर हॉरर फिल्म 'शैतान' का टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. दिल दहला देने वाला ये टीजर काफी डरावना है. फिल्म के टीजर ने ये बता दिया है कि ये फिल्म काफी डरावनी और सस्पेंस से भरा होने वाली है.
टीजर की शुरुआत में शैतान अपनी पहचान बताता है, जिसे सुनकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म में शैतान काफी खतरनाक होने वाला है. टीजर के आखिर में आर माधवन शैतानी अंदाज में हंसते नजर आए, तो अजय और ज्योतिका काफी डरे सहमे दिखे. टीजर रिलीज के साथ ही इसने फैंस के दिलों में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
अजय ने भी इस डरावने टीजर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'वह पूछेगा तुमसे... एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना!'
अजय देवगन ने कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म की घोषणा एक पोस्टर के साथ की थी.'शैतान' की कहानी अच्छाई पर बुराई की जीत है. फिल्म में अजय और आर माधवन के अलावा साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है, जो 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बात अजय के वर्क फ्रंट की करें तो अजय फिलहाल 'रेड 2' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में रितेश देशमुख विलन को रोल में हैं. इसके अलावा, उन्होंने आधिकारिक तौर पर कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म और 'सिंघम रिटर्न्स (2014)' के मच अवेटेड सीक्वल 'सिंघम अगेन' की घोषणा की है, जो 2024 में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: 'Lahore 1947': Sunny Deol के साथ Preity Zinta करेंगी वापसी! खुशी से झूम उठे फैंस