Shaktimaan: 'शक्तिमान' की फिल्म की घोषणा काफी पहले हो चुकी है और कहा गया था कि सोनी पिक्चर और मुकेश खन्ना की कंपनी भीष्म इंटरनेशनल (Bheeshm International) मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली है. 90 के दौर में लगभग सभी बच्चों के सुपरहीरो कहे जाने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अब बताया है कि आखिर इस फिल्म को बनाने में इतना वक्त क्यों लग रहा है.
मुकेश खन्ना अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल 'भीष्म इंटरनैशनल' पर अपकमिंग प्रॉजेक्ट कहा कि ये फिल्म बन रही है और इसे इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने का बड़ा प्लान है. फिल्म को लेकर कॉन्ट्रैक्ट भी तैयार हो चुका है. जिसपर 200-300 करोड़ रुपये खर्च होने हैं.
मुकेश खन्ना ने बताया कि फिल्म पर काम कोरोना महामारी की वजह से रुक गया था. उन्होंने कहा कि चूंकि ये फिल्म बहुत बड़ी बनने वाली है इसलिए भी इसमें समय लगना वाजिब है.
ये भी देखें: TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो की एक्ट्रेस Monika ने कहा- सेट पर बहुत टॉर्चर झेलने पड़ते थे