Shalini Pandey says Maharaj’s ‘charan seva’ rape scene made her ‘anxious’: एक्ट्रेस शालिनी पांडे इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'महाराज' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सीरीज में 'चरण सेवा'वाले सीन को लेकर बात की. एक इंटरव्यू के दौरान शालिनी ने कहा कि जब उन्होंने अपने कैरेक्टर किशोरी को पढ़ा तो उन्हें शुरू में लगा कि किशोरी 'बेवकूफ' है लेकिन जब उन्होंने इस सीन को शूट किया को वह टूट गईं.
शालिनी ने कहा कि 'मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं आसानी से आहत हो जाती हूं, लेकिन मैं अपने आस-पास हो रही चीजों के प्रति बहुत संवेदनशील हूं. मैंने अखबार पढ़ना भी बंद कर दिया क्योंकि नकारात्मकता मुझे प्रभावित कर सकती है. दिलचस्प बात यह है कि जब मैंने वास्तव में महाराज (जयदीप अहलावत) के साथ यह सीन किया, तो मुझे एहसास नहीं हुआ कि इसका मुझ पर क्या प्रभाव पड़ा. मैंने शूटिंग ख़त्म कर ली और मैंने अपनी टीम से कहा कि मैं बंद कमरे में नहीं रहना चाहती.मुझे समय चाहिए . मुझे कुछ ताजी हवा चाहिए. मैं थोड़ी बेचैन हो रही हूं .'
उन्होंने आगे कहा, 'जब आप ऐसा महसूस करते हैं और इसके बारे में सोचते हैं तो यह आपको तोड़ देता है. तब आपको पता चलता है कि वह बेवकूफ नहीं है. मुझे उम्मीद है कि वह जानती थी कि उसके साथ ऐसा हो रहा है.'
सौरभ शाह की किताब और सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरीज 'महाराज', 1800 के दशक के बॉम्बे को दिखाती है. चरण सेवा के सीन में दिखाया गया है कि एक भगवान समान माना जाने वाला शख्स उसका यौन शोषण करता है जबकि लोग उसे ऐसा करते देख रहे थे. जबकि किशोरी इसे आस्था मानती है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा पी के डायरेक्शन में बनी महाराज में जयदीप अहलावत एक ऐसे धर्मगुरु के रोल में हैं जो महिलाओं का रेप करता है और उन्हें विश्वास दिलाता है कि यह एक पवित्र कार्य है. शालिनी पांडे का किरदार किशोरी फिल्म में उनकी पीड़ितों में से एक है.जुनैद खान ने सीरीज में करसनदास मुलजी का किरदार निभाया है जो एक साहसी पत्रकार और समर्पित समाज सुधारक है.
ये भी देखें : Pooja Entertainment के क्रू मेंबर्स ने बकाया भुगतान के लिए जैकी भगनानी से की बात, अक्षय से की ये अपील