टीवी एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) के साथ डेटिंग की हालिया अफवाहों से एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) समझती हैं कि आखिर लोगों को उनके निजी जीवन के बारे में सब कुछ क्यों पता होना चाहिए?. सिंगल और खुश रहने वाली एक्ट्रेस को लगता है कि हर दोस्ती को नाम देना बेवकूफी है.
हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'वो बहुत ही बेवकूफी भरा था, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जब मैं बाहर आती हूं तो वास्तव में बात करती हूं. क्योंकि यह सिर्फ मेरे बारें में नहीं था इसमें किसी और का भी नाम शामिल था.' एक्ट्रेस ने कहा, 'कभी-कभी विश्वास नहीं होता कि लोगों की सोच कैसी है. यह शायद इसलिए है क्योंकि लोगों को खुद को अभिव्यक्त करने के लिए बहुत सारे सामाजिक मंच हैं. वे वास्तव में वहां आते हैं और अपनी सारी निराशा व्यक्त करते हैं.'
एक्ट्रेस ने बताया कि, 'उनकी फिल्म 'द टेनेंट' है, जो इस बात पर प्रकाश डालती है कि समाज में महिलाओं का न्याय कैसे किया जाता है.' शमिता ने कहा, 'मुझे कई ऐसे निर्णयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि मैं शादीशुदा नहीं हूं. यहां तक कि लोगो मुझे कहते है कि तुम्हारी शादी की उम्र है तुम शादी कर लो. मुझे ऐसा लगता है कि जैसे मैं सचमुच सिर्फ शादी करने के लिए पैदा हुई हूं. केवल यही एक चीज नहीं है जिसके बारे में एक महिला को सोचने की जरूरत है.'
ये भी देखें : Shehnaaz Gill का वायरल हुआ देसी अंदाज, एक्ट्रेस की पंजाबी ठीक करते नजर आए Vicky Kaushal
शमिता ने आगे कहा, 'अगर कोई महिला शादी नहीं करना चाहती है तो लोग उसे जज करेंगे क्योंकि वह शादीशुदा नहीं है. ऐसा नहीं है कि उसकी जिंदगी इसलिए अधूरी है क्योंकि वह शादीशुदा नहीं है. ऐसी सोच बहुत कष्टकारी है.' दरअसल शमिता की फिल्म 'द टेनेंट' उन हस्तियों के लिए है जो चकाचौंध में रहकर प्राइवेसी से वंचित है.