एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने एक सीक्रेट नोट शेयर किया है कि वह टीवी एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) को डेट कर रही हैं या नहीं. एक्ट्रेस ने अपनी डेटिंग अफवाहों का खंडन किया और खुद को 'खुश' और एनमैरिड कहा. दरअसल शमिता और अली का नाम तब सुर्ख़ियों में आया जब एक्टर आशीष चौधरी की मैरिज एनिवर्सरी पार्टी थी.
इस दौरान पैपराजी ने शमिता और अली को स्पॉट किया था. सिर्फ इतना ही नहीं अली शामिता को गले लगाते हुए गाल पर किस करते देखे गए थे. जिसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अफवाह आने शुरू हुई थी. लेकिन अब शमिता ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं समाज और इनकी मानसिकता से परेशान हूं. हर व्यक्ति बिना किसी जांच और जानकारी के कैसे निर्णय क्यों ले लेता है?. NETIZENS की छोटी सोच वाली धारणाओं से परे संभावनाएं हैं.'
ये भी देखें : Kangana Ranaut ने Uorfi Javed के ट्वीट का जवाब देते हुए PM Modi से की UGC की मांग
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अब समय आ गया है कि हम इसके बारे में अपना दिमाग खोलें! सिंगल और हैप्पी.. आइए इस देश के और भी अहम मुद्दों पर ध्यान दें.' बता दें, इससे पहले शमिता एक्टर राकेश बापट के साथ रिलेशनशिप में थी. लेकिन कुछ समय के बाद अपने निजी कारणों से दोनों ने अपना रेलशनशिप खत्म कर लिया.