संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और महीप कपूर (Maheep Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) फिल्म 'वृषभ' (Vrushabha) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगी.
तेलुगु-मलयालम फिल्म में एक्टर मोहनलाल 'वृषभ' में मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म में सलमा आगा की बेटी जारा एस खान नजर आएंगी. फिल्म एनलिस्ट तरण आदर्श ने शनिवार को ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'शनाया कपूर, जहराह एस खान, मोहनलाल की पैन-इंडिया फिल्म 'वृषभ' में नजर आएंगी. 'वृषभ' का निर्देशन नंद किशोर द्वारा किया जाएगा. इसकी शूटिंग जुलाई के अंत में शुरू होगी.
हालांकि,'वृषभ' एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तमिल, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज़ होगी. इसका निर्माण एवीएस स्टूडियोज, फर्स्ट स्टेप मूवीज और बालाजी टेलीफिल्म्स ने किया है.
ये भी देखें : Saira Bano and Dilip Kumar love story: एक्टर की एक्स पार्टनर के फोन से परेशान हो गईं थी सायरा