Shanaya Kapoor debut movie Bedhadak : संजय कपूर(Sanjay Kapoor) और महीप कपूर(Maheep Kapoor) की बेटी शनाया कपूर(Shanaya Kapoor) फिल्म 'बेधड़क'(Bedhadak) के साथ बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर शुरुआत करने वाली हैं. फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का फर्स्ट लुक इस साल मार्च में शेयर किया था. करण जौहर (Karan Johar) ने बॉलीवुड में कई स्टार किड्स को लॉन्च किया है और अब शनाया को भी इस फिल्म के जरिए लॉन्च कर रहे हैं.
हाल ही में खबरें आ रही थीं कि शनाया की पहली फिल्म 'बेधड़क' को पोस्टपोन किया जा सकता है. लेकिन अब शनाया के पिता और एक्टर संजय कपूर ने कन्फर्म किया है कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरु होगी.
हाल ही में ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यु के दौरान संजय ने कहा कि 'शनाया इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग करेंगी.'
अपनी पहली फिल्म से पहले शनाया ने इस साल लैक्मे फैशन वीक 2022 में मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक करके पहले ही धूम मचा दी थी. उन्होंने कजिन जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल 2020' में असिसटेंट डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था.
'बेधड़क' एक रोमांटिक लव ट्रायंगल फिल्म है. फिल्म में शनाया, गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान करेंगे, जो धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाई जाएगी.
ये भी देखें: Anupam Kher ने फिल्म 'Uunchai' के कलाकारों के साथ फोटो शेयर कर लिखा- 'मैं लकी महसूस करता हूं..'