फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अब तक कई स्टार किड्स को लॉन्च किया है. एक बार फिर उन्होंने तीन नए चेहरों को लॉन्च किया है. शनाया कपूर करण जौहर की फिल्म 'बेधड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म में अभिनेता लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा भी नजर आएंगे. फिल्म से जो शनाया का लुक सामने आया है उसमें वह काफी बोल्ड और ग्लैमरस लग रही हैं. फिल्म में शनाया का नाम निमरित (Nimrit) होगा.
ये भी देखें -अब इस दिन रिलीज होगी Akshay Kumar की फिल्म ‘पृथ्वीराज’, मेकर्स ने रिलीज डेट में किया बदलाव
करण ने सोशल मीडिया पर फिल्म के कुछ पोस्टर शेयर किए हैं. इसके साथ ही करण ने फिल्म के बाकी 2 एक्टर्स का भी पोस्टर शेयर किया है जिसमें लक्ष्य और गुरफतेह नजर आ रहे हैं. लक्ष्य फिल्म में करण का किरदार निभा रहे हैं और गुरफतेह, अंगद का. बता दें शनाया के बॉलीवुड डेब्यू पर कई सेलेब्स उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. बता दें शनाया कपूर अभिनेता संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं.