Shankar Mahadevan, receives honorary doctorate from Brimingham City University: बॉलीवुड की कई फिल्मों को अपने सुरीले सुरों से सजाने वाले शंकर महादेवन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है. शंकर महादेवन को हाल ही में रॉयल बर्मिंघम कंजर्वेटोयर में आयोजित एक समारोह में संगीत और कला में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी (BCU) से डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिली है.
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान शंकर ने कहा कि 'यह बहुत खास है. मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. ये उन कामों का फल है, जो मैंने अब तक किए हैं. मैं बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी और उन सब लोगों का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने यह फैसला लिया. यह ऐसा मौका है, जो मुझे एहसास कराता है कि मुझे और मेहनत करने की जरूरत है, और खूबसूरत गाने बनाने की जरूरत है.'
समारोह के बाद बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शंकर महादेवन के 'कभी अलविदा ना कहना' के 'मितवा' जैसे कई गानों को स्टेज पर परफॉर्म किया, जो सम्मान की बात है. शंकर महादेवन को 'मां तुझे सलाम', 'आज कल जिंदगी', 'उफ्फ तेरी अदा', 'तेरे नैना' और 'कोई कहे कहता रहे' जैसे हिट गानों के लिए जाना जाता है.
ये भी देखें : Ask SRK: Shah Rukh Khan ने इंडस्ट्री में पूरे किए 31 साल, बताया कब आएगा 'Jawan' का टीजर