वर्सटाइल एक्टर शरद केलकर को आखिरी बार 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा गया था. अपनी हर भुमिका को कामयाब बनाने के बाद भी एक्टर को अब तक कोई बड़ा किरदार नहीं मिलने का मलाल है. 'लक्ष्मी' और 'तन्हाजी- द अनसंग वॉरियर' में एक्टर ने अपने दमदार रोल से लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचा, लेकिन लीड रोल के तौर पर अब तक खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं, जिसका दर्द उनके हालिया इंटरव्यू में देखने को मिला.
शरद ने कहा कि, मैं बेहतरिन रोल पाकर इंडस्ट्री में खुद को भाग्यशाली मनता हूं. ऐसे बहुत से एक्टर हैं जो मुझसे बेहतर काम कर सकते हैं, लेकिन भाग्य भी काम आता है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वे भूमिकाएं मिलीं. हालांकि, लंबाई में वे छोटे रोल थे. मुझे नहीं पता कि इंडस्ट्री क्यों नहीं समझता है. मुझे नहीं पता कि उन्हें मुझे बड़ी और बेहतर भूमिका में लेने से कौन रोक रहा है? मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता है.'
शरद ने आगे कहा कि, 'हालांकि मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता, मैं एक बहुत ही सकारात्मक व्यक्ति हूं. मैं बस अपनी बारी का इंतजार कर रहा हूं. मैं यह नहीं कहता कि मैं बहुत अच्छा एक्टर हूं, लेकिन मैं बहुत मेहनती हूं और खुद पर विश्वास करता हूं. मैं कभी हार नहीं मानता, मेरा यही रवैया है. मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब लोग मुझ पर विश्वास करेंगे.'
एक्टर मिलने वाली तारिफ से खुश हैं, इस पर वह कहते हैं कि, 'मेरी एकमात्र पहली चिंता यह है कि क्या मैं ऐसी भूमिकाएं करने में सक्षम हूं? आपको खुद को समझाना होगा. आप अपना काम करते हैं और अगर लोग इसकी सराहना करते हैं, तो इससे आपको एक और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने की प्रेरणा मिलती है. मैं उसी तरह की भूमिकाएं अपनाता हूं.'
ये भी देखिए: Diljit Dosanjh ने सुनाई अपनी अनसुनी कहानी! 11 साल की उम्र में घर से दूर, फिर क्या हुआ?