Sharad Kelkar on Adipurush: टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक धमाल मचाने वाले एक्टर शरद केलकर ने 'आदिपुरुष' के हिंदी डबिंग में प्रभास के लिए आवाज दी है. जिसके लिए एक्टर की काफी तारीफ हो रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शरद ने बताया कि भगवान राम के लिए आवाज देना उनके जीवन की सबसे चैलेंजिंग डबिंग में से रही.
शरद ने कहा कि 'आवाज अभिनय एक जिम्मेदार काम है क्योंकि आप किसी और को अपनी आवाज उधार दे रहे हैं, जिसने पूरे दिल से प्रदर्शन किया है. आपकी एक गलती उसके प्रदर्शन को बर्बाद कर सकती है. इसलिए, मैं उन सभी रोल्स के लिए जिम्मेदार हूं, जिनको मैं आवाज दे रहा हूं. चाहे वह भगवान राम के लिए हो या नानी के किरदार के लिए. भगवान राम को आवाज देना मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहा है.आदिपुरुष के लिए आवाज देना मेरे लिए भी गर्व की बात है.'
शरद केलकर इससे पहले भी फिल्म 'बाहुबली' में प्रभास के किरदार को अपनी आवाज दे चुके हैं. शरद केलकर को जल्द ही साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म 'दशहरा' में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरते देखा जाएगा.
ये भी देखें : Sonam Kapoor ने पति और बेटे वायु के साथ शेयर की तस्वीर, लंदन में बसंत ऋतु का लुत्फ लेती आईं नजर