Shraddha Kapoor Upcoming projects : 'हसीना पारकर' ( Haseena Parkar) में अपने दमदार रोल से फैंस का दिल जीतने वाली श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के हाथ एक नया प्रोजेक्ट लगा है. श्रद्धा अब एक और रियर लाइफ कैरेक्टर में नजर आने वाली हैं. वो अपने अगले प्रोजेक्ट में कश्मीरी लड़की रुखसाना (Rukhsana) का किरदार निभाती नजर आएंगी, जो आतंकवादी हमले का शिकार बनीं थी.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रुखसाना का किरदार निभाने के लिए 20 साल की दिखने वाली लड़की की तलाश कई दिनों से जारी थी. जो अब श्रद्धा पर जाकर खत्म हुई. हालांकि इस बारे में एक्ट्रेस की ओर से अपडेट नहीं आई है.
कश्मीर के राजौरी जिले में रहने वाली रुखसाना कौसर के घर 27 सितंबर 2009 की रात लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी घुस गए थे. रुखसाना ने अपने भाई के साथ एक आतंकी की एके-47 गन छीन कर गोली मार दी थी. बाद में आतंकियों ने रुखसाना से वापस गन छीन कर उसको गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो अगले साल रिलीज होने वाली लव रंजन की अनटाइल्ड फिल्म में नजर आने वाली हैं. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म अगले साल होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.
ये भी देखें: The Kashmir Files: IFFI जूरी हेड के बयान पर इजराइल के राजदूत ने जताई नाराजगी, 'आपके बयान से आती है शर्म'