दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की (Rishi Kapoor Last Film) आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' (Sharmaji Namkeen) जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में दो दिग्गज कलाकार Rishi Kapoor और परेश रावल, एक ही किरदार निभा रहे हैं.
दरअसल 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग के दौरान ही ऋषि कपूर की तबीयत खराब हो गई थी और फिर ये फिल्म अधर में रह गई थी. एक्टर के जाने के बाद ऋषि कपूर के रोल के लिए परेश रावल (Paresh Rawal) को चुना गया. उन्होंने ऋषि कपूर की बची हुई फिल्म को पूरा किया.
'शर्माजी नमकीन' एक फैमिली ड्रामा बेस्ड मूवी है जिसमें परेश रावल और ऋषि कपूर के अलावा जूही चावला, सुहैल नय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक समेत कई कलाकार ने काम किया है.
ये भी देखें : 'Ms Marvel' trailer: मार्वल को मिला पहला मुस्लिम सुपरहीरो, देखें ट्रेलर
ट्रेलर में रिटायरमेंट के बाद अपनी जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश करते शख्स की कहानी को दिखाया गया है. जो खुद को व्यस्त रखने और अकेलेपन से दूर रहने के लिए कोई भी छोटा मोटा काम करने को तैयार है.
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित 'शर्माजी नमकीन' 31 मार्च को दुनिया भर के 240 देशों और प्राइम वीडियो पर फिल्म का प्रीमियर होगा.