Sharmila Tagore ने पोते Ibrahim के जन्म के बाद Amrita Singh को दी थी अपनी इअररिंग्स, कही ये बड़ी बात

Updated : Jan 04, 2024 06:33
|
Editorji News Desk

एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) अपने बेटे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के  अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी करने के बाद काफी उदास हो गई थी. वो इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थी.  हाल में ही एक्ट्रेस 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के आखिरी एपिसोड में शामिल हुई, जहां शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि पटौदी परिवार में सबसे हकदार व्यक्ति कौन है? फिर शर्मिला ने जो इसका जवाब दिया उसे सुन अमिताभ ही नहीं वहां मौजुद एक्ट्रेस की पोती और एक्ट्रेस सारा अली खान भी हंस पड़ी. 

शर्मिला ने कहा कि 'जब इब्राहिम का जन्म हुआ, तो मैंने अपनी इयररिंग्स, जो मैंने अपनी शादी के लिए पहनी थीं, अमृता को दे दीं, क्योंकि जब इब्राहिम बड़ा होगा, तो यह उसकी पत्नी के लिए होगा. अंदाज़ा लगाओ इसे किसने लिया है?' यह सुनकर बिग बी ने पूछा कि 'क्या यह सारा ही है जो उन्हें ले गई है.' उसने सहमति में सिर हिलाया. शर्मिला ने आगे कहा, 'जैसे इब्राहिम का इससे कोई लेना-देना नहीं है। वह कैसे संभव है?" इसके बाद वे तीनों इस घटना पर खूब हंसे.

आपको बता दें कि  सैफ अली खान की पहली शादी अभिनेता अमृता सिंह से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं- सारा और इब्राहिम. जब इब्राहिम केवल तीन साल का था तब इस कपल का तलाक हो गया. कॉफ़ी विद करण में शर्मिला टैगोर ने अपने बेटे के जीवन के बारे में बात की और कहा, “जब आप इतने लंबे समय तक एक साथ होते हैं, और आपके दो प्यारे बच्चे होते हैं, तो कोई भी ब्रेकअप आसान नहीं होता है. उस स्तर पर सामंजस्य बिठाना कठिन होता है और इससे दुख होता है.'

शर्मिला ने आगे कहा कि, 'वह अवस्था अच्छी नहीं थी. लेकिन मैंने कोशिश की. वह पुल के नीचे पानी है. उसे शांत होने के लिए समय चाहिए था. उन्होंने इसे एक साथ मिलकर तैयार किया. इसमें सिर्फ दूर रहना ही शामिल नहीं है, इसमें कई अन्य चीजें भी शामिल हैं. यह हमारे लिए ख़ुशी का समय नहीं था, क्योंकि इब्राहिम सिर्फ तीन साल का था, और हम बच्चों से बहुत प्यार करते थे. खासकर टाइगर को इब्राहिम बहुत पसंद था और वह कहते थे, 'वह अच्छा लड़का है और उसे वह समय नहीं मिला.'

ये भी देखिए: Kareena Kapoor और Saif Ali Khan बने ISPL में कोलकाता टीम के मालिक, जारी की गई स्टार मालिकों की सूची

Sharmila Tagore

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब