Sharmila Tagore reviews Kareena Kapoor Khan’s Crew: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने हाल ही में करीना कपूर स्टारर फिल्म क्रू की तारीफ की. शर्मिला टैगोर ने इस फिल्म को बेतुका बताया. हालांकि तीनों एक्ट्रेस के बीच की केमिस्ट्री उन्हें पसंद आई. शर्मिला ने कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल दिल से कपिल सिब्बल के साथ बातचीत के दौरान कहा कि इस फिल्म ने उस कहानी को झूठा साबित किया जिसमें कहते हैं कि औरत ही औरत की दुश्मन होती हैं.
शर्मिला टैगोर से जब पूछा गया कि उन्हें करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' कैसी लगी, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो मुझे पहले विश्वास ही नहीं हुआ कि यह फिल्म इतनी शानदार होगी. इस फिल्म की कहानी मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई. तीन महिलाएं एक-दूसरे की मदद कर रही हैं. एक प्लेन उड़ा रही है तो दूसरी लैंड करवाने में मदद कर रही है.
उन्होंने आगे कहा,'फिल्म में तीन औरतें जिस तरह से एक साथ काम करती हैं वो आइडिया मुझे काफी पसंद आया. इस फिल्म को देखकर लगा कि अब ऐसी और भी फिल्में बननी चाहिए. 'क्रू' की बॉक्स ऑफिस सफलता को देखकर अब और भी निर्माता-निर्देशक महिलाओं को केंद्र में रखकर ऐसी फिल्में बनाएंगे तो बॉलीवुड में बदलाव देखने को मिलेगा.'
इस इंटरव्यू के दौरान शर्मिला टैगोर ने दीपिका पादुकोण की पीकू और लापता लेडीज के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में इस बात को याद दिलाती हैं कि सिनेमा बदल रहा है और फीमेल एक्ट्रेस को लीड रोल में रखकर बनने वाली फिल्मों को ज्यादा सपोर्ट मिलना चाहिए.
ये भी देखें : Kartik Aaryan की फिल्म 'चंदू चैंपियन' के कायल हुए वीरेंद्र सहवाग, तारीफ में कही ये बात