एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) हाल में करण जौहर के शो कॉफ़ी विद करण 8 में पहुंचीं. जहां उन्होंने अपने हेल्थ को लेकर बड़ा खुलासा किया किया. शर्मिला ने बताया कि कैंसंर जैसी गंभीर बीमारी से वो सर्वाइव कर रही हैं. उन्होंने ये भी बताया कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में उन्हें आलिया भट्ट की दादी की भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन अपने बिगड़ते हेल्थ के कारण उन्हें इस रोल को ना कहना पड़ा. बाद में इस रोल को शबाना आज़मी ने निभाया था.
शो के दौराम होस्ट करण ने कहा कि 'मैंने शर्मिला जी को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में शबाना आज़मी के निभाए किरदार को ऑफर किया था. वह मेरी पहली पसंद थी. लेकिन उस समय स्वास्थ्य कारणों से वह इस किरदार के लिए हां नहीं कर सकीं, लेकिन मुझे इसका अफसोस है.'
आगे इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि कोविड के चरम पर था, उस समय वे वास्तव में कोविड से नहीं जूझे थे. वे वैक्सीन के बारे में नहीं जानते थे. हमें टीका नहीं लगाया गया था. आप जानते हैं मेरे कैंसर के समय की बात है. इसलिए, वे नहीं चाहते थे मैं जोखिम उठाऊं.'
बता दें कि फिलहाल शर्मिला नई दिल्ली चली गईं और पटौदी पैलेस में रह रही हैं. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को कोविड-19 लहर के दौरान शूट किया गया था. जब शर्मिला दिल्ली में थीं, तो उनकी और शबाना की मुलाकात भी हुई. इसकी एक झलक शबाना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. कॉफ़ी विद करण 8 डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है.
ये भी देखिए: Vicky Kaushal ने कैटरीना संग शेयर की Christmas सेलिब्रेशन की रोमांटिक तस्वीर, भाई संग किया पंजाबी डांस