संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'हीरामंडी' (Heeramandi) में अपने खराब परफॉरमेंस के लिए ट्रोल हो रही शर्मिन सेगल (Sharmin Segal) को एक बार फिर आलोचना का सामना करना पड़ा है.
रेडिट ने एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू शेयर किया है जिसमें वह अपनी को-एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी को स्कूल गर्ल बता रही है. लेकिन उनके बात करने के तरीके को सोशल मीडिया यूजर्स ने घमंडी और बत्तमीज बता रहे हैं. वायरल हो रहे क्लिप में शर्मिन ने कहा, 'टीचर कहेंगे कि आपको अपना होमवर्क समय पर जमा करना होगा और अदिति बिल्कुल वैसा ही करेगी और वो वर्ड काउंट लिमिट से एक भी शब्द भी ज्यादा नहीं रखेंगी, इसलिए उनके मुताबिक हर कोई देर से आता है, केवल वह ऑन टाइम रहती हैं.'
अब शर्मिन सहगल के इस बयान पर अदिति राव के फैंस नाराज हैं और एक बार फिर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. एक रेडिट यूजर ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'क्या उनके पास पीआर टीम नहीं है.' वीडियो के ऊपर कैप्शन में लिखा है, 'वह बत्तमीज और जैलस लड़की है जो सोचती है कि वह मुंहफट है.'
ये भी देखें : Fahadh Faasil 41 साल की उम्र में ADHD से हुए ग्रसित, दिमाग पर पड़ रहा है असर