Sharvari beats Deepika Padukone to top IMDb’s popular Indian celebrities list: एक्ट्रेस शरवरी वाघ इन दिनों अपनी फिल्म 'मुंज्या' को लेकर सुर्खियों में हैं. शरवरी को जुनैद खान की फिल्म 'महाराज' में अपनी स्पेशल अपीयरेंस के लिए भी खूब तारीफें मिल रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने imdb पर बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है.
हाल ही में imdb ने इस हफ्ते की पॉपुलर इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की और शरवरी वाघ इस लिस्ट में टॉप पर हैं. दीपिका पादुकोण इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. दिशा पाटनी चौथे, प्रभास 8वें और अमिताभ बच्चन 15वें नंबर पर काबिज हैं.
अपनी इस अचीवमेंट पर खुश होते हुए शरवरी ने कहा कि 'ये साल मेरे लिए कैसा रहा है इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मैं मुंज्या के लिए मिल रहे सभी प्यार जो अब 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर रही है और वहीं फिल्म महाराज में मेरे स्पेशल अपीयरेंस के लिए भी आभारी हूं.'
उन्होंने कहा कि 'मैं बहुत मेहनत करने वाली हूं. मैं इस फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहना चाहती हूं. मेरे दिमाग में ये गोल सेट है. imdb की इस हफ्ते की पॉपुलर इंडियन सेलेब्स की लिस्ट में टॉप पर रहना मेरे लिए गर्व की बात है. ये मुझे इंडस्ट्री में बिना किसी कनेक्शन के आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा.'
शर्वरी के महाराज को -एक्टर्स ने भी इस लिस्ट में अच्छी रैंक हासिल की है. किशोरी का किरदार निभाने वाली शालिनी पांडे इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं, जबकि प्रतिपक्षी जदुनाथ महाराज का किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत 10वें पायदान पर हैं. आमिर खान के बेटे जुनैद खान, जो मुख्य किरदार करसनदास की भूमिका में हैं, इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं.
ये भी देखें : 'Bigg Boss' Ott 3 : Payal Malik ने अपने एलिमिनशन को बताया अनफेयर, अंदर बैठे घरवालों को ठहराया दोषी