Sharwanand Car Accident: साउथ एक्टर शर्वानंद की कार का रविवार को एक्साडेंट हो गया था, जिसके चलते एक्टर के फैंस काफी परेशान हो गए थे.
अब एक्टर ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि सुबह मेरी कार का एक्सीडेंट हो गया. यह बहुत मामूली सी घटना थी. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से मैं घर पर बिल्कुल सुरक्षित और स्वस्थ हूं. चिंता करने की कोई बात नहीं है. आपकी चिंता के लिए आप सभी का धन्यवाद. सभी का रविवार अच्छा रहे.
साउथ इंडियन फिल्मों के एक्टर शर्वानंद (Sharwanand) के कार एक्सीडेंट में घायल होने की खबर थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि शर्वानंद घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था. जबकि थोड़ी देर बाद एक्टर की टीम ने किसी भी तरह की चोट से इनकार किया है. अपने आधिकारिक बयान में शर्वानंद की टीम ने कहा है, 'दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई हैं. उनकी (शर्वानंद) कार में कुछ स्क्रैचेस आए हैं, जो कि मामूली हैं. चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह दुर्घटना रविवार सुबह हैदराबाद के फिल्मनगर जंक्शन पर हुई. बताया जा रहा है कि शर्वानंद अपनी रेंज रोनर कार से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक बाइक को बचाने के चलते अपनी कार से एक्टर ने अपना कंट्रोल खो दिया और कार डिवाइडर से जा टकराई.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शर्वानंद फिलहाल अपने करियर की 30वीं फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है.
ये भी देखें: IIFA 2023: The Quick Style ने बॉलीवुड सितारों के साथ बिताया वक्त, शेयर किया BTS वीडियो