ड्रग-ऑन-क्रूज़ मामले (Drug Cruise Case) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को हाल ही में क्लीन चिट दे दी गई है. इस बीच हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि वह अब 'सही' महसूस कर रहे हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि आर्यन सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे होने की 'कीमत चुका रहे थे' और यह स्वीकार नहीं किया जा सकता था. शत्रुघ्न सिन्हा इस केस में शुरुआत से आर्यन के सपोर्ट में रहे हैं.
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने कहा कि 'ऐसा लगता है कि मेरा स्टैंड अब सही साबित हो गया है. मैंने आर्यन ही नहीं शाहरुख खान को भी सपोर्ट किया. वह शाहरुख खान होने की कीमत चुका रहा था. मैं सरकार इस की प्रतिक्रिया के लिए प्रशंसा करता हूं.'
शत्रुघ्न सिन्हा ने जोर देकर कहा कि बिना उचित जांच या सबूत के निर्दोषों को फंसाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
एक्टर ने कहा कि 'एक निर्दोष लड़के को फंसाने और बिना किसी तुकबंदी या कारण के उसे सलाखों के पीछे भेजने के लिए उन सभी लोगों के खिलाफ जांच होनी चाहिए. उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. ताकि भविष्य में उन्हें ऐसा कदम उठाने से पहले एक हजार बार सोचना पड़े.'
'उस टीम ने संस्थान की बदनामगी की है. उन्होंने आर्यन को सिर्फ इसलिए प्रताड़ित किया है क्योंकि वह भारत के सबसे फेमस ऐक्टर शाहरुख खान के बेटे हैं. यह बदले की राजनीति लगती है. यह स्वीकार नहीं है, खासकर एनसीबी जैसे हाई प्रोफाइल संस्थान के लिए. मैं उस दर्द, पीड़ा और बेबसी को समझ सकता हूं जिससे शाहरुख खान गुजरे होंगे.'
अक्टूबर 2021 में ड्रग मामले में गिरफ्तार किए गए आर्यन खान को 27 मई को क्लीन चिट दे दी थी. आर्यन समेत छह लोगों को सबूत नहीं मिलने के कारण क्लीन चिट दे दी गई.
ये भी देखें : Aamir Khan स्टारर फिल्म Lal Singh Chaddha का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक आम शख्स की खास कहानी