एक्टर से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने ट्विटर पर बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के लिए एक लंबा बर्थडे नोट शेयर किया है. उन्होंने कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'कितना सुंदर है, समय बीत चुका है, इस महान और शुभ दिन पर हमारी आंखों के तारे के लिए ढेर सारा प्यार, मस्ती, मनोरंजन और महान उपलब्धियों के एक और अद्भुत वर्ष के लिए हम सभी को आपकी ताकत और आपके पास जो कुछ भी है उस पर बहुत गर्व है.'
शत्रुघ्न ने आगे लिखा, 'विशेष रूप से आपने 'दहाड़' के साथ जो मील का पत्थर बनाया है, जो आज शहर की चर्चा है और सबसे शानदार फिल्मों में से एक है, जो आपके काम में एक और पंख जोड़ती है. हमारे लिए बहुत खास बने रहें, आज आपका विशेष दिन है और आपका हर दिन ढेर सारी खुशियां, आनंद और ढेर सारा प्यार लेकर आए. 'हैप्पी ग्रेट डे!' भगवान का आशीर्वाद बना रहे.'
बता दें, सोनाक्षी आपने 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हाल ही में सोनाक्षी अमेजॉन प्राइम की वेव सीरीज 'दहाड़' में नजर आई थी. जिसे दर्शकों की तरफ से अच्छी रेटिंग मिली थी.
ये भी देखें : Vicky Kaushal ने फैंस की डिमांड पर किया जबरदस्त डांस, Sara Ali Khan संग खरीदे झुमके