बॉलीवुड के दो सबसे दिग्गज एक्टर्स शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की दोस्ती और उनका आपसी मतभेद हमेशा चर्चा में बना है. अब आजतक के साथ बातचीत में शत्रुघ्न ने बताया कि कैसे उनके हाथों से दो बड़े प्रोजेक्ट्स 'शोले' (Sholay)और 'दीवार' (Deewar) निकल गए थे जिनका उन्हें खूब पछतावा हुआ था.
बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा, 'सलीम-जावेद की लिखी हुई और यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म 'दीवार' सबसे पहले उन्हें ऑफर की गई थी.' उन्होंने कहा, 'मैंने लगभग 250 फिल्में की होंगी... लेकिन कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिन्हें न कर पाने का मुझे अफसोस होता है. जैसे कि फिल्म 'दीवार' जो मेरे लिए लिखी गई थी. इस फिल्म के लिए मुझसे संपर्क किया गया था और करीब छह महीने तक स्क्रिप्ट मेरे पास थी. लेकिन कुछ लोगों के बीच विचारों का टकराव हुआ और मैंने स्क्रिप्ट वापस कर दी.'
हालांकि की शत्रुघ्न की यह पहली भूल नहीं थी. इसके बाद एक्टर को रमेश सिप्पी की क्लासिक फिल्म 'शोले' ऑफर हुई थी. लेकिन उस समय एक्टर ने एक साथ कई फ़िल्में साइन कर ली थी और वो बहुत ज्यादा काम में डूबे थे. शत्रुघ्न ने यह भी बताया की कुछ लोग यह भी चाहते थे कि, 'मैं गब्बर का रोल करू.' जिसे बाद में अमज़द खान ने निभाया था.
हालांकि, शत्रुघ्न ने कहा कि, 'मुझे इस बात की खुशी है कि जो दो फिल्में वह नहीं कर सके, उन्हें आखिरकार उनके दोस्त अमिताभ बच्चन ने किया और देश को ऐसा शानदार एक्टर देखने का मौका मिला.
ये भी देखें : 57 साल के तमिल एक्टर R Mayilsamy का हुआ निधन, साउथ सिनेमा को लगा ये दूसरा झटका