इस साल जहां भारत के लिए ऑस्कर दो जीत के साथ खास रहा वहीं शौनक सेन (Shaunak Sen) की फिल्म 'ऑल देट ब्रीथ' (All That Breathes) अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाई. इस फिल्म को बेस्ट फीचर डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया था. इस रेस में नैवेल्नी ने बाजी मार ली.
अब फिल्म के डायरेक्टर शौनक सेन ने ऑस्कर न मिलने पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी बात कही. 'ऑल देट ब्रीथ' के कलाकारों के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए शौनक ने लिखा- कल से सपोर्ट में बहुत सारे मैसेज मिले. हम लगभग एक घंटे के लिए बिल्कुल लो थे, लेकिन हम जल्द ही चमकते लोगों और वहां की चमक धमक से डिस्ट्रक्ट हो गए. हम भारत में इसके ओटीटी डिस्ट्रिब्यूशन पर काम कर रहे हैं. भाइयों और क्रू के साथ इस उठा-पटक वाले दिन की तस्वीरें शेयर करके अब अच्छा लग रहा है. हम आगे भारत के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. भारत की ओर से सभी फिल्म विजेताओ को बहुत-बहुत बधाई.’
ये फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी. शौनक सेन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म दो भाईयों की कहानी पर आधारित है, जो दिल्ली में पैदा हुए हैं.
फिल्म में दिखाया गया है कि दो भाई मोहम्मद सऊद और नदीम शहजाद घायल पक्षियों, खास तौर से चीलों को बचाने और उनका इलाज करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है.
ये भी देखें : Bheed को 'anti India' कहने वालों पर भड़के Pankaj Kapur, कहा- एक छोटा सा टीजर देखा...